News - null
View News

No Title

05/25/2016POSTED BY Kapil Jat


null

Rupesh के आलराउंड प्रदर्शन ने राला रॉयल्स को किया मायूस। Match 4: राला रॉयल्स के कप्तान संजय पंवार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रॉयल्स की शुरआत ख़राब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रन आउट हो गए। इसके बाद पदम् पंवार भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। मात्र 33 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रोहित यादव ने आतिशी पारी खेलकर टीम का स्कोर 10 ओवरों में 8 विकेट पर 80 रनो पर पहुँचाया। रोहित की इस पारी में उन्होंने 4 गगनचुम्बी छक्के लगाये और अपना व्यक्तिवत स्कोर 22 गेंदों में 33 रुनो तक पहुचाया। पाकी के बैट्समैन दुगने अंक में भी नहीं पहुँच पाये। सिंगाजी वारियर्स की और से कप्तान रूपेश शर्मा ने 3 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। 81 रनों का पीछा करती हुई वारियर्स की शुरुआत काफी ख़राब रही और अपने कोटे के पहले और और टीम के दुसरे में ओवर में ही रोहित यादव ने ओपनिंग बल्लेबाज़ उमेश पंवार और जीतेन्द्र यादव को पैवेलियन भेज। इसके बाद रूपेश शर्मा ने अमित तिवारी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 51 रुनो की साझेदारी की। इस साझेदारी में रूपेश शर्मा ने 45 रन बनाये जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था। जीतेन्द्र पंवार और रोहित यादव् के विकेट लेने के बावजूद वारियर्स ने यह मैच 4 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में मेन ऑफ द मैच रूपेश शर्मा रहे जिन्होंने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जिताया।

You can also enter comments by CricClubs Login

Comments: