CricClubs Powers ICC Men's T20 World Cup On-Ground Scoreboard! Learn More
x
Bishnoi Premier League 5
Bishnoi Premier League 5 Details
Address: 2495 7th Main 8Th Cross Vijayanagar
Rpc Layout
Bangalore,Karnataka
India - 5600040
Established: 2002
Current Series: Bishnoi Premier League 5
About:
 ।। श्री गुरू जम्भेश्वराय नम: | |

 बिश्नोई प्रिमीयर लीग -5  बेंगलुरू 

1.इसप्रतियोगिता में सिर्फ बेंगलोर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं |
2. इस प्रतियोगिता में अधिकतम 40 टीमों को ही एन्ट्री दी जाएगी (पहले
आओ पहले पाओ)
3. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ीयों को निलामी प्रक्रिया के आधार पर बोली
लगाकर टीमों में लिया जाएगा ।
4.जिस टीम में खिलाड़ीयों को बोली लगाकर लिया गया है उसे उसी टीम में
अनिवार्य रूप से खेलना होगा, अन्यथा वह खिलाड़ी उस परिस्थिति में
किसी भी टीम में नहीं खेल पाएगा | !
5.इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में एक स्पोंसर (टीम मालिक) व दो
आइकॉन खिलाड़ी होंगे जिसको निलामी प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा |
6. दो आइकॉन खिलाड़ीयों को टीम मालिक अपनी स्वेच्छा और आइकॉन
खिलाड़ी की सहमति से अपनी टीम में रख पाएगा ।
7. प्रत्येक खिलाड़ीयों/को पूरा विवरण (अपना नाम, पिताजी का नाम,
मोबाइल नम्बर व आधार नम्बर/सहितः निलामी प्रक्रिया से पूर्व अंतिम
तारीख तक) आयोजन कमेटी के पास दर्ज करवाना होगा ।
8. प्रत्येक खिलाड़ी को अंतिम तिथितकनिर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क 4000/-
रूपये फोन पे अथवा केश के रूप में|जमा करवाना होगा |
9. प्रत्येक टीम में एक स्पोंसर व दो खिलाड़ी आइकॉन सहित कुल 4
खिलाड़ी होंगे जिनमें 4। खिलाड़ीयों की निलामी होगी ।
10. इस प्रतियोगिता'मे/किसी खिलाड़ी-को अगर'किसीभी-टीम'में'नहीं खरीदा
जाता है तो भी उसे इंस प्रतियोगिता मे पूर्ण रूप्से सहयोग देना होगा, |
रजिस्ट्रेशन शुल्क किसी भी परिस्थिति में नहीं लोटाया जाएगा |
11. आइकॉन खिलाड़ीयों को जब दो या दो से अधिक टीमें अपनी टीम में लेने.
हेतू प्रतिस्पर्धा कर रही हो तब उस खिलाड़ी की सहमति पूछी जाएगी एवं ॥ै
को ह अगर कोई एक ही टीम किसी खिलाड़ी को आइकॉन बनाने की स्थिति में
उस खिलाड़ी को उसी टीम में अनिवार्य रूप से खेलना पड़ेगा ।
12. निलामी प्रक्रिया के बाद टीमों में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं हो सकेगा,
व किसी भी प्रकार के नियमों में फेरबदल करने का अधिकार कमेटी का
रहेगा ।
आयोजक :- अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन बैंगलोर
निवेदक  :-गुरु जम्भेश्वर टोरिटेबल ट्रस्ट बैंगलोर